केप टाउन टेस्ट: इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फिर लचर प्रदर्शन

केप टाउनइंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन फिर लचर रहा जिससे टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन स्टंप तक 9 विकेट पर 262 रन ही बना सकी। एक समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 185 रन था जो स्टंप तक 9 विकेट पर 262 रन हो गया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी का हाल फिर पहले टेस्ट की तरह ही रहा जिसमें उसने पहली पारी में 39 रन तक सात विकेट गंवा दिये थे और दूसरी में उसके 64 रन तक सात विकेट निकल गए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने उसे 107 रन से मात दी थी।

स्टंप तक ओली पोप 56 रन और जेम्स एंडरसन तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। चार साल पहले न्यूलैंड्स पर 258 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स अर्धशतक से तीन रन से चूक गए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *