पाक का 'हिटलरी फरमान', फिटनेस में फेल हुए तो..

लाहौर (पीसीबी) ने एक नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाएंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में छह और सात जनवरी को चार चरण में फिटनेस टेस्ट आयोजित कराया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान टीम के स्ट्रैंग्थ ऐंड कंडीशनिंग कोच यासिर मलिक खिलाड़ियों को परखेंगे।

फिटनेस टेस्ट में पांच एरिया पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें फैट, स्ट्रैंग्थ, एंड्यूरेंस, स्पीड एंड्यूरेंस और क्रॉस फिट शामिल हैं। सभी को बराबर तवज्जो दी जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ी जो फिटनेस के न्यूनतम पैमाने को भी नहीं पास कर पाएंगे उन पर उनके मासिक वेतन का 15 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा और वह तब तक जारी रहेगा जब तक वह न्यूनतम पैमाने को हासिल नहीं कर लेते।’

बयान में आगे कहा गया है, ‘जो खिलाड़ी निरंतर इस टेस्ट में फेल होंगे उन पर केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का खतरा होगा।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *