T20 वर्ल्ड कप के लिए कमबैक करना चाहते हैं डेल स्टेन

मेलबर्नचोटों से परेशान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप उनके एजेंडे में शामिल है। वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का एक और प्रयास करेंगे। स्टेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह लगातार परेशान करने वाली कंधे की चोट के बावजूद अन्य दो प्रारूपों में करियर बनाए रखने के लिए जूझ रहे हैं।

36 साल का यह गेंदबाज मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग में खेल रहा है। स्टेन ने ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहूंगा, मेरी पिछली बात यही हुई थी। मुझे दो हफ्ते का अच्छा ब्रेक मिला है, फिर मैं सीधा इसमें (सीरीज में) जाऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वनडे के लिए रहूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो नहीं जानता कि वनडे में कितना खेलूंगा। मैं सीरीज में रहूंगा और फिर निश्चित रूप से टी20 में।’

उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप निश्चित रूप से मेरे एजेंडे में है। मैंने अब अपने क्रिकेट का ज्यादा लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों की तुलना में चार ओवर फेंकना शरीर के लिए ज्यादा आसान है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *