के दूसरी पारी में सात विकेट के दम पर केरल ने एलीट ग्रुप ए मुकाबले में सोमवार को तीसरे दिन पंजाब की दूसरी पारी को 124 रन पर समेट कर 21 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर छह अंक हासिल किए। पंजाब को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन जलज की फिरकी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 46.1 ओवर में 124 रन पर आउट हो गई। जलज ने 23.1 ओवर में 51 रन देकर सात विकेट लिए।
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद निधीश को एक जबकि एस. जोसेफ ने दो विकेट लिए। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडेय ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सिद्धार्थ कौल ने 22 रन का योगदान दिया।
इससे पहले केरल ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में पांच विकेट पर 88 रन से की। गुरकीत सिंह ने चार और सिद्धार्थ कौल ने पांच विकेट लेकर मुकाबले में पंजाब की वापसी कराई।
पहली पारी में नौ रन की बढ़त हासिल करने वाले केरल की दूसरी पारी 136 रन पर सिमटी। गेंदबाजों की मददगार पिच पर पहली पारी में नाबाद 91 और दूसरी पारी में नाबाद 28 रन बनाने वाले केरल के सलमान नजीर मैन ऑफ द मैच रहे।
अंगोल में तेलुगु टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद की दूसरी पारी में 45 रन पर तीन विकेट चटका दिए। हैदराबाद की पहली पारी में 225 रन के जवाब में आंध्र ने आठ विकेट पर 489 रन कर पारी घोषित की। टीम के लिए डीवी प्रशांत ने 119 और करण शिंदे ने 94 रन का योगदान दिया।
हैदराबाद की दूसरी पारी भी लड़खडा गयी और टीम ने स्टंप्स तक 45 रन पर तीन विकेट गांवा दिये। टीम को पारी की हार से बचने के लिए और 219 रन बनाने होंगे। आंध्र की टीम पारी की जीत से सात विकेट दूर है।
गुजरात और राजस्थान के बीच जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप का तीसरे मैच ड्रा की तरफ बढ़ रहा है। गुजरात की पहली पारी में 325 रन के जबाब में राजस्थान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 327 रन बना कर दो रन की बढ़त हासिल कर ली। अशोक मेनारिया 86 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जबकि क्रीज पर उनके साथ तमीम उल हक 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
Source: Sports