…तो इस डर से दिल्ली में कैंसिल हो गई टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' की शूटिंग!

करीब पिछले एक महीने से दिल्ली में रोज कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस वजह से ट्रैवल इंडस्ट्री जहां बुरी तरह घाटा उठा रही है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्मों की कमाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पिछले दिनों रिलीज हुई सलमान खान स्टारर ‘दबंग 3’ की कमाई पर भी इसका असर पड़ा, जिसके बाद सलमान को कहना पड़ा कि उन्हें पहले फैंस की चिंता है और उसके बाद कमाई की।

अब इन मौजूदा हालातों का असर उन फिल्मों पर भी पड़ रहा है जिनकी शूटिंग दिल्ली में होनी है। गौरतलब है कि इस साल कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में होनी थी जिनमें टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘बागी 3’ भी शामिल है। खबर है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ‘बागी 3’ की शूटिंग का दिल्ली शेड्यूल रद्द कर दिया गया है। फिलहाल टाइगर और श्रद्धा को-ऐक्टर्स रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे के साथ जयपुर में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह आखिरी शेड्यूल दिल्ली में शूट होना था, लेकिन जेएनयू में हिंसा, सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने यहां शूटिंग न करने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात की वजह से सिर्फ ‘बागी 3’ ही नहीं, बल्कि कई और छोटी फिल्मों की शूटिंग भी या तो कहीं शिफ्ट कर दी गई है या फिर रद्द कर दी गई है। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव भी एक फिल्म के लिए दिल्ली में शूट कर रहे थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *