अब इन मौजूदा हालातों का असर उन फिल्मों पर भी पड़ रहा है जिनकी शूटिंग दिल्ली में होनी है। गौरतलब है कि इस साल कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में होनी थी जिनमें टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘बागी 3’ भी शामिल है। खबर है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ‘बागी 3’ की शूटिंग का दिल्ली शेड्यूल रद्द कर दिया गया है। फिलहाल टाइगर और श्रद्धा को-ऐक्टर्स रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे के साथ जयपुर में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह आखिरी शेड्यूल दिल्ली में शूट होना था, लेकिन जेएनयू में हिंसा, सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने यहां शूटिंग न करने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात की वजह से सिर्फ ‘बागी 3’ ही नहीं, बल्कि कई और छोटी फिल्मों की शूटिंग भी या तो कहीं शिफ्ट कर दी गई है या फिर रद्द कर दी गई है। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव भी एक फिल्म के लिए दिल्ली में शूट कर रहे थे।
Source: Entertainment