कश्मीर के बर्फीले तूफान में कुशीनगर का जवान चंद्रभान शहीद

कुशीनगर
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आए बर्फीले तूफान में कुशीनगर के बेटे चंद्रभान चौरसिया भी हो गए। बर्फ की चट्टान धंसकने से उसके नीचे दब जाने से चंद्रभान के शहीद होने की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

चंद्रभान 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वह सेना के नर्सिंग स्टाफ डयूटी में थे। मंगलवार सुबह आर्मी बेस से जब उनके निधन की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। चंद्रभान अभी नवंबर में ही छुट्टी पर घर आए थे, होली में फिर आने का परिजन से वादा किए थे।

कुशीनगर जिले में सेवरही थाना क्षेत्र के दुमही गांव निवासी राजबल्लभ के बेटे चंद्रभान 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में थी। सोमवार की रात जम्मू कश्मीर में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आकर चंद्रभान शहीद हो गए। वर्ष 2016 में चंद्रभान की शादी हुई थी और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके शहीद होने की खबर जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

इसकी जानकारी होने पर इलाके के लोग शहीद के दरवाजे पर जुटने लगे। दरवाजे पर उमड़ी भीड़ शहीद के शव का इंतजार कर रही है। शहीद की पत्नी तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मकर संक्रांति की तैयारियों में जुटे इस परिवार के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *