बरेलीः रिवॉल्वर के साथ टिक-टॉक विडियो बनाते समय चल गई गोली, नवयुवक की मौत

बरेली
सोशल नेटवर्किंग साइट टिक-टॉक पर हथियारों के साथ विडियो बनाने की लत कइयों की जान ले चुकी है। बावजूद इसके नवयुवक चेतने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। यहां के साथ टिक-टॉक विडियो बनाने के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक ने मां से जिद करके अलमारी में रखी रिवॉल्वर मांगी थी। इसके बाद विडियो बनाने के दौरान रिवॉल्वर से गोली चल गई, जिससे युवक की मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

नवाबगंज इलाके के क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर के रहने वाले फौजी वीरेंद्र कुमार के 18 वर्षीय बेटे केशव ने मां सावित्री से टिकटॉक विडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर मांगी। मां ने जब मना किया तो उसने जिद पकड़ ली। मजबूरन मां ने अलमारी में रखी रिवॉल्वर उसे दे दी।

मामले की जांच जारी
कुमार ने बताया कि इसके बाद केशव की मां कमरे से बाहर जाकर कुछ काम निपटाने लगीं। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई तो मां और अन्य परिजन कमरे की ओर दौड़े। अंदर केशव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगी थी। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *