आर्थिक रूप से कमजोर एक विधवा महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था। अधिकारियों ने 15 जनवरी को होने वाले विवाह कार्यक्रम में बिटिया की शादी का आश्वासन भी दिया। गरीब महिला ने बेटी की शादी के कार्ड भी छपवा दिए और लड़का पक्ष और अन्य रिश्तेदारों को न्योता भी दे दिया। पर, अधिकारियों ने अब कह दिया है कि यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। यह सूचना मिलने के बाद विधवा मां को बेटी की शादी की चिंता सताने लगी है।
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा का आयोजन नौहझील में कराना था। इस आयोजन में 150 कन्याओं को शादी का लक्ष्य तय किया गया था। इसी कार्यक्रम में अपनी बेटी की शादी कराने के लिए गोवर्धन ब्लॉक नीमगांव निवासी महिला गोला ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
रजिस्ट्रेशन के बाद अधिकारियों ने 12 जनवरी को लड़की के लिए दुल्हन के कपड़े और दूल्हे के कपड़े देने की बात कह तैयारी शुरू करने की बात कही। इस पर लड़की की मां ने शादी की तैयारियां शुरू करने के साथ है कार्ड भी छपवा दिए। बताया गया है कि महिला की दो बेटियों की शादी पहले ही हो चुकी है और अब वह अपनी 19 वर्षीय बेटी की शादी इस कार्यक्रम में कराना चाहती थी।
परिवार के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है बेटियों के अलावा एक नाबालिग बेटा है। जब परिवार के लोग किसी तरह बेटी की शादी की तैयारियों में लगे थे इसी बीच 12 जनवरी को अचानक लाभार्थी परिवार को सूचना दी गई कि 15 जनवरी को होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
कार्ड छपने के बाद कार्यक्रम के स्थगित होने की बात ने पीड़ित मां की परेशानी बढ़ा दी है। गरीब महिला का कहना है कि कार्ड छप चुके हैं और रिश्तेदारों को भी बता दिया है। अब कार्यक्रम कैंसल हो गया है। हमारे पास तो शादी का कोई इंतजाम भी नहीं है। पीड़ित मां ने जिला प्रशासन से मदद को गुहार लगाई है।
वहीं, इस मामले को लेकर जब जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने कहा कि बताया कि फिलहाल इस मद में कोई धनराशि नहीं है, इस कारण कार्यक्रम स्थगित हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले निदेशालय स्तर पर बात भी की गई थी तो बताया गया कि जब तक जिलास्तर पर धनराशि ना आ जाए तक तक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन ना करें। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना है लेकिन धनराशि आने के बाद ही कार्यक्रम तय होगा।
Source: International