वेस्ट यूपी में बिजली विभाग की छापेमारी, बिजली चोरी करते पकड़े 3594 लोग

शादाब रिज़वी, मेरठ
पश्चिमांचल पावर कॉर्पोरेशन की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर करने का खुलासा हुआ है। बिजली निगम और विजिलेंस टीमों द्वारा 14 जिलों में सोमवार को की गई चेकिंग में 3,594 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी के खिलाफ अवर अभियंताओं और विजिलेंस टीम के सदस्यों ने ऐंटी थेफ्ट थानों में तहरीर दी। मंगलवार तक सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

पश्चिमांचल पावर कॉर्पोरेशन मेरठ के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के मुताबिक लगातार रात में बिजली चोरी करने की शिकायत पर सोमवार को 14 जनपदों में मॉर्निंग रेड की गई। चेकिंग सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चली। सभी जिलों से आई रिपोर्ट में 8105 बिजली कनेक्शन चेक किए। 3594 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शमन और जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

पावर कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता एचके सिंह के मुताबिक, मेरठ में 622 की चेकिंग की गई 212 लोगों के प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी, 43 के प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी के लिए गड़बड़ी करना पकड़ा गया। मुरादाबाद क्षेत्र के 2340 कनेक्शन चेक किए। 1104 में बिजली चोरी मिली और 504 में गड़बड़ियां मिलीं। बुलंदशहर क्षेत्र में 1810 कनेक्शनों में से 399 में बिजली चोरी और 338 में गड़बड़ी, गाजियाबाद क्षेत्र के 1363 कनेक्शनों की चेकिंग में 211 में बिजली चोरी और 98 में गड़बड़ी, सहारनपुर क्षेत्र में 1351 कनेक्शन की चेकिंग में 234 में बिजली चोरी, 185 में गड़बड़ी, नोएडा क्षेत्र में 619 कनेक्शन चेक करने पर 181 में बिजली चोरी और 78 में गड़बड़ी पकड़ी गई। इसी के साथ मेरठ जिले में बिजली निगम के अधिकारियों ने 21 जगहों पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी।

एसडीओ राकेश कुमार के मुताबिक मॉर्निंग रेड कसेरूखेड़ा, अब्दुल्लापुर, जलालपुर, नंगला मुख्तयारपुर में 21 घरों में बिजली चोरी मिली। शहरी क्षेत्र लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, लिसाड़ी रोड आदि इलाकों में छापे की कार्रवाई में 15 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कई मीटरों में गड़बड़ी के शक में उन्हें कब्जे में लिया गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *