CAA और NRC का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख की चुप्‍पी पर उठाया सवाल

सिटीजन अमेंडमेंट ऐक्‍ट (CAA) और नैशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर देशभर में विरोध जारी है। जहां कुछ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।

इस सबके बीच लगातार बहस चल रही है कि सुपरस्‍टार्स खासतौर पर बॉलिवुड के खान्‍स (शाहरुख, सलमान और आमिर) इस मामले पर चुप्‍पी क्‍यों साधे हुए हैं।

हाल ही में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दिल्‍ली के शाहीन बाग में पर निशाना साधा। इसके लिए उन्‍होंने ऐक्‍टर की ही फिल्‍म दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ का इस्‍तेमाल किया।
देखें विडियो:

गाने के जरिए प्रदर्शनकारियों ने मामले में शाहरुख की चुप्‍पी पर सवाल उठाया। बता दें, इन स्‍टार्स ने न ही सीएए और एनआरसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी, न ही इन्‍होंने जेएनयू, जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर एक भी ट्वीट किया। वहीं, आयुष्‍मान खुराना, आलिया भट्ट और अजय देवगन दूसरे बॉलिवुड ऐक्‍टर्स ने इस मामले पर रिऐक्‍ट किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘जीरो’ में नजर आए थे। फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम किरदारों में दिखी थीं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *