वरुण धवन का फनी विडियो हुआ वायरल, साथ दिख रहीं ध्वनि भानुशाली

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के प्रमोशन में जमकर जुटे हैं, क्योंकि इसकी रिलीज़ में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन के मूड में नजर आ रही है और इसलिए वे अलग-अलग जगहों पर लगातार ट्रैवल कर रहे हैं।

हाल ही में ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के कास्ट अहमदाबाद, गुजरात पहुंचे, जहां उनको अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था। उन्होंने वहां के लोकल लोगों के साथ काइट फेस्टिवल (पतंगों का त्योहार) को भी काफी इंजॉय किया और इसकी कई तस्वीरें और विडियो इंटरनेट पर नजर आए।

अब सिंगर ध्वनि भानुशाली एक फनी विडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण और श्रद्धा नजर आ रहे हैं। इस विडियो में वरुण ध्वनि के हालिया सॉन्ग ‘न जा तू’ पर लिप सिंक करते नजर आ रहे हैं। उनके गाने का अंदाज़ देखकर आपको पहले से ही लगेगा कि कुछ तो गड़बड़ है। दरअसल वरुण बस मुंह चला रहे हैं और पीछे गा रही हैं ध्वनि। इसके बाद साइड में ध्वनि के साथ श्रद्धा भी नजर आती हैं।

बता दें कि यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है। श्रद्धा और वरुण की इस फिल्म में नोरा फतेही, प्रभुदेवा और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं। रेमा डिसूजा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की ‘पंगा’ से टकराती नजर आएगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *