दरअसल, वरुण ने 13 जनवरी को फिल्म ‘मिस्टर लेले’ का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह चड्ढी पहने और हैंड्स अप पोज में दिखाई दे रहे थे। इस फनी पोस्टर पर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
वहीं श्रद्धा ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के अपने इस को-स्टार का पोस्टर देखा तो उन्हें तो जैसे टीज करने का मौका मिल गया। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे तुमने मेरे पापा का कच्छा चुरा लिया है। लव इट चिरकुट।’ इसके साथ श्रद्धा ने पर्पल हार्ट भी बनाया।
वरुण धवन की यह फिल्म शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे वहीं प्रॉडक्शन करण जौहर का होगा। पोस्टर के साथ यह जानकारी भी शेयर की गई है कि मूवी को अगले साल 1 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
वैसे वरुण और श्रद्धा को एक बार फिर फैन्स ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में साथ स्क्रीन शेयर करते देखने वाले हैं। यह डांस बेस्ड फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।
Source: Entertainment