जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सलमान अक्सर साइकल की सवारी के लिए अपनी फैन्सी कार को भी भाव नहीं देते। ‘किक’ ऐक्टर अक्सर सेट पर अपनी कार को छोड़ साइकल से पहुंचते हैं। बता दें कि इन दिनों सलमान मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और सेट तक पहुंचने के लिए कार की जगह साइकल का सहारा ले रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो पिछले वीक सलमान धोबी घाट में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस गाने का टाइटल है, ‘नॉक नॉक तेरा बाप आया’ और इस गाने में वह अपने 50 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ताल मिलाते नजर आएंगे। ये आर्टिस्ट इस गाने में पुलिस और धोबी के लुक में दिखेंगे। सलमान बांद्रा में रहते हैं और लंबे डिस्टेंस के बावजूद महालक्ष्मी में मौजूद इस सेट तक जाने के लिए उन्होंने साइकल का सहारा लिया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी सिक्यॉरिटी कार उनके पीछे-पीछे चल रही थी और लोग उन्हें आसानी से पहचान न सकें इसलिए उन्होंने टोपी पहन रखी थी। कहा यह भी जा रहा है कि डायरेक्टर प्रभुदेवा इस फिल्म के ऐक्शन सीक्वेंस की शूटिंग रविवार को मलाड ईस्ट में मौजूद एक फिल्म स्टूडियो में करने जा रहे हैं और यहां भी सलमान ने अपनी साइकल से ही पहुंचने का मन बना रखा है।
पहले भी हम उन्हे कई बार इंटरव्यू या शूटिंग इवेंट्स में साइकल से पहुंचते हुए देख चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘राधे’ के अलावा सलमान ने अपनी अगली ईद को लेकर भी अनाउंस कर दिया है और इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया है। इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे और प्रड्यूस कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान के साथ कृति सैनन रोमांस करती दिखेंगी, हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है।
Source: Entertainment