इलियाना डिक्रूज को बॉलिवुड की सबसे बिंदास ऐक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। वह न सिर्फ अपनी बेबाकी से ट्रोल्स की बोलती बंद कर देती हैं बल्कि खुद ही सोशल मीडिया पर अपना मजाक भी उड़ा लेती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है।
ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और विडियो शेयर किए हैं जिनमें वह एक इवेंट के लिए रेडी होती दिख रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर तरह-तरह के फनी एक्सप्रेशन्स दिखाई दे रहे हैं।
इन्हीं एक्सप्रेशन्स को लेकर उन्होंने खुद का मजाक भी उड़ाया है। पोस्ट के साथ इलियाना ने लिखा, ‘क्या मैं कभी स्ट्रेट फेस रख सकती हूं? पिक 1: नहीं, पिक 2: uh uh, पिक 3: no haha, पिक 4: छोड़ो…’।
वैसे ऐक्ट्रेस ने भले ही इन पिक्स से अपना मस्तीभरा मूड दिखाया हो लेकिन फैन्स को जरूर उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आईं। उन्होंने इन तस्वीरों में भी इलियाना के लुक को हॉट बताया। वहीं कुछ ने लिखा कि उनके कैप्शन्स को कोई भी हरा नहीं सकता है।
Source: Entertainment