मध्य प्रदेश के भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक संदिग्ध चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में पाउडर जैसी कोई चीज है। प्रज्ञा ने धमकी भरे पत्र और पाउडर जैसा खतरनाक केमिकल मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फरेंसिक साइंस लैब टीम ने पत्र और पाउडर की जांच की। मामला दर्ज किया जा चुका है।
प्रज्ञा ने पुलिस को बताया, ‘एक संदिग्ध लिफाफा मुझे मेरे आवास पर डिलिवर किया गया। जब मेरे सहयोगी ने इसे खोला तो इसके अंदर पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जिससे खुजली होने लगी। उसमें कुछ धमकी भरे पत्र भी थे। मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।’ इसके बाद पुलिस और फरेंसिक साइंस लैब की टीम प्रज्ञा के आवास पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पीएम मोदी, डोभाल की क्रॉस लगी हुई तस्वीर
प्रज्ञा ने कहा, ‘पत्र उर्दू में लिखा हुआ था और साथ में कई और लेटर भी शामिल थे। मुझे पहले भी ऐसे पत्र मिल चुके हैं। मैंने पुलिस को बताया भी था लेकिन कोई ऐक्शन नहीं हुआ था। यह देश के दुश्मनों की एक बड़ी साजिश है।’ यही नहीं प्रज्ञा ने यह भी बताया, ‘पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और कश्मीर के राज्यपाल की तस्वीरें भी थीं जिसमें पेन से क्रॉस किया हुआ था। ये दुश्मन और आतंकी देश के कल्याण के लिए काम करने वाले लोगों को टारगेट कर रहे हैं।’ प्रज्ञा ने दावा किया कि उनका जीवन खतरे में है।
पत्र से मिली जान से मारने की धमकी
प्रज्ञा ने कहा, ‘पत्र में कहा गया है कि हमें कैसे और किस हथियार से मारा जाएगा। आतंकी और देश के दुश्मन हमें मारने की धमकी दे रहे हैं। वे नहीं चाहते कि हम देश के कल्याण के लिए काम करें। देश के नेतृत्व तक पहुंचने से पहले उन्हें मुझसे होकर गुजरना होगा।’ भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने बताया, ‘हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ हानिकारक रसायन वाले लिफाफे मिले हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पाएगा।
वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आए इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की। इसी बीच, नगर पुलिस अधीक्षक, टी टी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 और 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी।
Source: Madhyapradesh