Bएनबीटी न्यूज, लोनी : Bकोतवाली क्षेत्र में राणप की पुलिया के पास सोमवार रात चोरों ने एक होटल में वारदात की। चोर होटल का शटर उखाड़कर 4 सिलिंडर, इन्वर्टर-बैट्री और गल्ले में रखा हजारों का कैश ले गए। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने पीड़ित को सूचना दी। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, लोनी-गाजियाबाद मार्ग स्थित राणप की पुलिया पर खजूरी दिल्ली के रहने वाले इनायत खान का होटल है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार रात होटल बंद करके घर गए थे। देर रात चोरों ने सामान समेत 3 हजार की नकदी चुरा ली।
Source: International