ऑस्ट्रेलिया ने दी विराट को कभी नहीं भूलने वाली हार

मुंबईवर्ष 2020 में अपने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को उसे 10 विकेटों से हराते हुए कई शर्मनाक रेकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मजबूर कर दिए। कंगारू टीम की इस जीत में हीरो रहे विस्फोटक डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के) और कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और 2 छक्के)। दोनों के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को एकतरफा बना दिया और 74 गेंद शेष रहते हुए रेकॉर्ड 10 विकेट से जीत दर्ज की।

क्यों बड़ा दर्द दे गई यह हार की कप्तानी वाली टीम के लिए यह हार इसलिए भी बड़ा दर्द दे गई होगी, क्योंकि 50-50 क्रिकेट फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज खुद विराट कोहली हैं तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और ये दोनों टीम में खेल भी रहे थे। आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन विराट के बाद दूसरे स्थान पर ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। ये तीनों वे खिलाड़ी हैं, जिनसे विपक्षी टीम खौफ खाती है, लेकिन वानखेड़े में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इतनी धाकड़ टीम और होम ऐडवांटेज होने के बावजूद 10 विकेट से हारने की शायद ही किसी ने उम्मीद की थी।

5वीं बार 10 विकेट से हारा भारतरेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम की वनडे में 10 विकेट से यह 5वीं हार है। इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार 10 विकेट से शिकस्त दी।

कब और किसकी कप्तानी में 10 विकेट से हारी टीम

  • 1981: vs न्यू जीलैंड, मेलबर्न (सुनील गावसकर)
  • 1997: vs वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन (सचिन तेंडुलकर)
  • 2000: vs साउथ अफ्रीका, शारजाह (सौरभ गांगुली)
  • 2005: vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता (राहुल द्रविड़)
  • 2020: vs ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े (विराट कोहली)

यूं दूर किया बुमराह का खौफछोटा लक्ष्य मिलने के बाद ओपनिंग करने आए वॉर्नर और फिंच ने सहजता से रन बटोरकर जसप्रीत बुमराह के ‘खौफ’ को दूर किया। शुरुआत में बुमराह से परेशान दिखे, लेकिन दूसरे छोर पर शमी और शार्दुल को शॉट लगाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसा ही कुलदीप के साथ दिखा। इस स्पिनर को खेलने में फिंच को थोड़ा परेशानी हुई। कई बार गेंद भी हवा में उछली, लेकिन ‘नो मेंस लैंड’ पर गिरी और उन्हें आंखें जमाने का समय मिल गया। इसके बाद तो जो हुआ उसका गवाही रिजल्ट दे रहा है।

नंबर्स गेम

  • 4 बार एडम जांपा ने विराट कोहली को वनडे मैचों में आउट किया है।
  • 121 रन जोड़े शिखर धवन और लोकेश राहुल ने दूसरे विकेट के लिए जो वानखेड़े स्टेडियम में भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए पहली सेंचुरी पार्टनरशिप है।

वनडे में सबसे कम पारियों में 5000 रन (ऑस्ट्रेलिया के लिए)

  • डेविड वॉर्नर 115 पारियों में
  • डीन जोंस 128 पारियों में
  • मैथ्यू हेडन 133 पारियों में

संक्षिप्त स्कोर

  • भारत: 255 (49.1 ओवर)
  • ऑस्ट्रेलिया: 258/0 (37.4 ओवर)
  • मैन ऑफ द मैच: डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *