भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ करार, मिलकर बनाएंगे मुजीबुर्रहमान पर फिल्म

और बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय के बीच मंगलवार को सॉफ्ट पावर यानी रेडियो, फिल्म और टीवी के क्षेत्र में एक करार हुआ है। प्रसार भारती और रेडियो बेतार के बीच हुए समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के कार्यक्रम और सेवाएं अपने यहां से प्रसारित करेंगे। इस करार के दौरान भारत के सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बांग्लादेश के सूचना व प्रसारण मंत्री मुहम्मद एम महमूद मौजूद थे।

दोनों देश मिलकर बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान पर एक बायॉपिक ‘बंग बंधु’ बनाएंगे। शेख मुजीब को ‘बंग बंधु’ के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए उन पर बनने वाली फिल्म का नाम यह रखा गया है।

बता दें, 17 मार्च 2020 से लेकर 17 मार्च 2021 तक बांग्लादेश सरकार शेख मुजीब की 100वीं जयंती का साल मना रही है जिसे ‘मुजीब वर्ष’ नाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 80 करोड़ की लागत से बनने वाली बायॉपिक का डायरेक्‍शन इंडियन फिल्‍ममेकर श्याम बेनेगल करेंगे।

मूल रूप से बांग्ला में बनने वाली इस फिल्म का काफी हिस्सा कोलकाता के पुराने शहर में शूट होगा। बताया जाता है कि इस साल मुजीब की 100वीं जयंती से जुड़े समारोह की शुरुआत पर होने वाले कायर्क्रम पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आगामी 17 मार्च को खासतौर पर बांग्लादेश का दौरा करेगा।

फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन से लेकर तमाम काम भारत में किए जाएंगे। यह फिल्म ‘मुजीब वर्ष’ के समापन पर यानी 17 मार्च 2021 में रिलीज होगी। मंगलवार को हुए करार के मुताबिक, भारत की मैत्री सेवा के कार्यक्रम बांग्लादेश रेडियो बेतार के जरिए ढाका में और बांग्लादेश रेडियो बेतार के कार्यक्रम आकाशवाणी के जरिए कोलकाता में प्रसारित होने शुरू हो गए हैं।

आने वाले दिनों में बांग्लादेश टीवी और रेडियो बेतार, प्रसार भारती के साथ मिलकर रेडियो व टीवी के क्षेत्र में कार्यक्रमों का निर्माण शुरू करेगा। इतना ही नहीं, भारत सरकार बांग्लादेश में बंग बंधु के नाम से बनने वाली फिल्म सिटी की स्थापना में अपनी ओर से पूरा सहयोग देगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *