रिपब्लिक डे परेड में इस बार सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो भी नजर आएंगे। 2016 में भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए थे। इस मिशन को भारतीय सेना की पैरा एसएफ यानी स्पेशल फोर्स के कमांडोज ने अंजाम दिया था। छह साल बाद रिपब्लिक डे परेड में सेना का पैरा दस्ता भी मौजूद होगा, जिसमें स्पेशल फोर्स के कमांडो भी होंगे। परेड में भी यह दस्ता बाकी दस्तों से अलग नजर आएगा।
राजपथ में मार्च करने वाले बाकी दस्ते जिस स्पीड में मार्च करेंगे, यह पैरा दस्ता उनसे दोगुनी स्पीड में मार्च करेगा। रिपब्लिक डे परेड में पहली बार स्वदेशी धनुष तोप भी शामिल होंगी। इसे देसी बोफोर्स भी कहा जाता है। हालांकि मारक क्षमता आदि मामलों में यह बोफोर्स तोप से बेहतर है। बोफोर्स की मारक रेंज 29 किमी है, जबकि धनुष 38 किमी तक गोले दाग सकती है। रात में भी सटीक निशाना लगा सकती है। मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। एयरफोर्स की झांकी में राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट का मॉडल भी होगा।
पहली बार…अपाचे, चिनूक भी
पहली बार फ्लाईपास्ट में अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर और चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे। 5 अपाचे और 3 चिनूक फ्लाईपास्ट का हिस्सा बनेंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माने जाते हैं। चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर है, जिससे युद्ध से जुड़े हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद मिलती है।
900 से ज्यादा फ्लाइटों पर असर
26 जनवरी परेड के एयर शो की तैयारी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 दिन एयर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। करीब 900 फ्लाइटों पर असर पड़ेगा। तीनों टर्मिनलों पर 18 जनवरी, 20 से 24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह 10:35 से दोपहर 12:15 बजे तक ना कोई विमान उतरेगा, ना ही उड़ेगा।
Source: National