यूपी के भदोही जिले में सात साल के मासूम बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक कथित बाबा को गिरफ्तार किया है। इस बाबा ने पतंग देने के नाम पर किया नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कौशांबी जिले के रहने वाले 65 वर्षीय बाबा राम दास तिवारी को बुधवार को गांववालों ने एक मासूम संग गलत हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबा को रंगे हाथ पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। इसके पहले एक अन्य मंदिर में रहने के दौरान भी लोगों ने इस बाबा को पकड़ा था और मारपीट कर वहां से भगा दिया था।
बाबा के खिलाफ केस दर्ज
एसपी भदोही आरबी सिंह ने बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली के पुरानी बाजार के हनुमान मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने इस बाबा को पकड़कर को पुलिस को सौंपा। ज्ञानपुर कोतवाली में इसके केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक बालक को बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में अभियुक्त रामदास तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। वह कौशांबी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source: International