जब हम दोनों को क्लब में एक ही लड़की पसंद आ जाए तो तैमूर को मैं घर भेज देता हूं: सैफ

बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के अलावा पिछले दिनों रिलीज़ ‘जवानी जानेमन’ के ट्रेलर के बाद अपने लिए मिली तारीफों को खूब इंजॉय कर रहे हैं।

हाल ही में सैफ अपनी फैमिली के साथ स्विट्ज़रलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद अब फरवरी के अंत में रिलीज़ होने जा रही है उनकी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ जो एक हिप हॉप कपल की कहानी है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी इसी फिल्म का एक गाना लॉन्च किया और इस मैके पर उनसे की मजेदार सवाल किए गए। उनसे पूछे गए सवालों में से एक यह था कि- क्या होगा यदि वह अपने बच्चों इब्राहिम और तैमूर के साथ एक ही क्लब में गए?

सैफ ने बिना देर किए जवाब देते हुए कहा, ‘तैमूर और मैं अक्सर ही एक क्लब में जाते हैं और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आ जाती है और फिर मैं उसे गोद में उठाता हूं और घर भेज देता हूं। इब्राहिम थोड़ा मुझसे बड़ा है, इसलिए मुझे पता नहीं कि ऐसा मैं कर सकता हीं या नहीं।’

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब पब्स और लड़कियां इब्राहिम के लिए थोड़ देनी चाहिए और उन्हें घर पर रहना चाहिए और तैमूर की देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और बस खुद को कूल दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।’

नितिन कक्कड़ निर्देशित अपनी अगली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में वह एक ऐसे पिता के रोल में हैं, जो पूरी लाइफ मस्ती करता है और उसे अचानक पता चलता है कि उसकी एक बेटी भी है जो काफी बड़ी हो चुकी है। फिल्म में तब्बू उनकी पत्नी की भूमिका में हैं, जबकि बेटी की भूमिका में दिखेंगी पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *