सप्तरगनी ” जेसीआई वीक का शुभारंभ 9 से 15 सितंबर तक

जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का आयोजन
रायपुर । जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी ने सदैव ही अपने कार्यक्रमों के माध्यम से नए आयामों को छूने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी अपने सात दिवसीय कार्यक्रमों की उत्कृष्ट शृंखला लेकर आ रही है। अपने इन्द्रधनुषीय कार्यक्रमों से सजी इस शृंखला का नाम उन्होंने “सप्तरागिनी” दिया है।
संस्था की प्रेसिडेन्ट श्रीमती स्मिता जैन ने बताया कि ”जिस प्रकार इन्द्रधनुष में सात रंग होते हैं, उसी प्रकार हमारे इस सात दिवसीय कार्यक्रम में भी समाज के विभिन्न वर्ग, उम्र के व्यक्तियों की प्रतिभाओं, उनके योगदान को सम्मानित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम हमारे लिए किसी दिवाली से कम नहीं जिसे हम पूरे जोश से मनाएंगे।
इस प्रोग्राम को मेरी पूरी टीम ने पूरे लगन और जोश से तैयार किया है जिसमें आनंद भी है, साथ ही समाज के लिए संदेश भी है।

 


कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि सात दिनों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसका शुभारंभ 9 सितम्बर से होगा और 15 सितम्बर को समापन होगा। 9 सितम्बर को स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम होगा जिसमें कैंसर से पीडि़त मरीजों को फल वितरण तथा नर्सों का सम्मान मेकाहारा अस्पताल में किया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम 10 सितम्बर को होगा जिसमें यातायात क्षेत्र में सेवा दे रहे यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाएगा। तीसरा कार्यक्रम 11 सितम्बर लैंगिक समानता पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शा. उच्चतर माध्यमिक स्कूल खरोरा  में किया जाएगा। चौथा कार्यक्रम 12 सितम्बर को होगा जो पर्यावरण पर आधारित होगा जिसमें पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु पौधे वितरण किए जाएँगे।
पाँचवाँ प्रोग्राम 13 सितम्बर को होगा जिसमें कपड़े के बैग का वितरण किया जाएगा जिसका उद्देश्य पॉलिथीन बैग पर रोक होगा,। छठा प्रोग्राम 14 सितम्बर को होगा जिसमें स्वच्छ जल हेतु जागरूकता के लिए रैली निकाली जाएगी ।
सातवाँ व अन्तिम कार्यक्रम समापन समारोह होगा जिसमें सभी सदस्यों को राजस्थानी वेषभूषा में आना होगा, साथ ही दिव्यांग बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुती दी जाएगी।
इस प्रकार इन सातों दिनों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जेसीआई फेमिना सिटी अपने उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयत्न करेगी। मार्गदर्शक व संरक्षक कौशल गांधी वअनूप मूंधड़ा के नेतृत्व में अध्याय सलाहकार महेंद्र जैन , कविता अग्रवाल ने  कार्यक्रम आयोजन में जैसी वीक की टीम के गठन के रुप में  अध्यक्ष स्मिता जैन ,सचिव सविता मौर्या , प्रोग्राम डायरेक्टर ममता अग्रवाल , सहप्रोग्राम डायरेक्टर ज्योत्स्ना अग्रवाल ,शालू केडिया ,अंजलि अग्रवाल ,निधि पांडेय , दीपशिखा तिवारी , लक्की कौर , अनिता साकार , बॉबी जैन , वर्षा गुप्ता , अनुपम गुप्ता, कीर्ति देवांगन, मेरी फ्रंसिस, रश्मि जैन , पूजा अग्रवाल, प्रीति देवांगन, इन्दु पटेल , शिल्पा मिश्रा, निकिता व्यास , वीना अग्रवाल , अर्चना बंसल , रेशम अग्रवाल आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *