एनबीटी न्यूज, हापुड़ : धौलाना थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची के गैंगरेप और हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर गांव के ही युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक गांव निवासी 13 वर्षीय बच्ची को गांव के ही 2 युवकों ने 5 महीने पहले छेड़खानी व हत्या की धमकी दी थी। उसके पिता ने युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया था। आरोप है कि 4 नवंबर 2019 को जेल से छूटने के बाद दोनों आरोपियों सहित 3 युवक उनके घर आए और बच्ची का गैंगरेप किया, फिर फांसी लगाकर हत्या कर दी। पिता का आरोप है कि धौलाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह कोर्ट गए। थाना प्रभारी रविरतन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध रेप व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।
Source: International