Bवस, इंदिरापुरम : Bजीडीए की प्रवर्तन विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। शक्तिखंड-2 में एक बेसमेंट सील किया गया। इसके बाद ज्ञानखंड-1 में गलत तरीके से बनाई अतिरिक्त यूनिट पर सील लगाकर निर्माण रोका गया। जीडीए के अवर अभियंता आदेश्वर त्यागी ने बताया कि शक्तिखंड-2 में सी-1 में अवैध तरीके से बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा था। जीडीए की टीम मौके पर पहुंची तो वहां काम करवा रहे लोग भाग गए। इसके बाद टीम ने निर्माणाधीन साइट सील कर दी। इसके बाद ज्ञानखंड-1 में 154 नंबर पर अतिरिक्त यूनिट सील की गई। यहां ग्राउंड फ्लोर से ऊपर निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह 239 नंबर प्लॉट पर भी अतिरिक्त यूनिट पर सील लगाई गई।
Source: International