अब कार्तिक अपने दूसरे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वह फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वह अक्सर यहां अपनी तस्वीरें और विडियोज शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरी फेवरिट हेयरस्टाइलिस्ट को हैपी बर्थडे। लव यू ममी।’
फोटो में कार्तिक अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं। उनकी दो चोटियां बेहद क्यूट दिख रही हैं। जैसे ही यह पिक्चर ऐक्टर ने शेयर की, फैंस उनकी मां को जन्मदिन की बधाइयां देने लगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अब इम्तियाज अली की फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल जल्द ही अनाउंस किया जाएगा। इसके अलावा वह ‘दोस्ताना 2’, ‘भूल भुलैया 2’ जैसे प्रॉजेक्ट्स में भी दिखेंगे।
Source: Entertainment