'परीक्षा पर चर्चा’ में पीएम मोदी से बातचीत करेंगे पूर्वांचल के 15 छात्र

विकास पाठक, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के 15 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। कार्यक्रम 20 जनवरी को नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में होगा। चुने गए बच्‍चों को 18 जनवरी तक दिल्‍ली पहुंचना है।

के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से बच्‍चों का चयन प्रतियोगिता के जरिए किया गया है। सभी बच्‍चे 9वीं से 12 वीं तक की कक्षा में पढ़ते हैं। वाराणसी और बलिया के चार-चार, गाजीपुर के तीन, भदोही के दो तथा सोनभद्र एवं चंदौली के एक-एक छात्र को करने का मौका मिलेगा।

पढ़ें:
वाराणसी के जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें सनबीम स्‍कूल भगवानपुर के श्रेयस कुमार, केंद्रीय विद्यालय बीएचयू की रोशनी श्रीवास्‍तव, सेंट्रल हिन्‍दू बॉयज स्‍कूल का छात्र अभिषेक कुमार श्रीवास्‍तव और केंद्रीय विद्यालय डीरेका की प्रज्ञा त्रिपाठी हैं। बलिया के ज्ञानकुंज अकादमी के आलोक, राघवेंद्र, शिवम व सुवींद्र यादव का चयन हुआ है।

पढ़ें:
गाजीपुर के जीबी इंटरनेशनल स्‍कूल की शिवांगी सिंह, रैनबो मॉडल स्‍कूल के प्रशांत पांडेय और आर्यन पब्लिक स्‍कूल के आदित्‍य सिंह, भदोही के बीपीएमजी पब्लिक स्‍कूल के विकास विश्‍वकर्मा और विनय यादव को पीएम के कार्यक्रम के लिए चुना गया है। चंदौली के रामविलास सिंह शिक्षण संस्‍थान की खुशी जायसवाल और सोनभद्र के डीएवी स्‍कूल के अभिनव कुमार भी तालकटोरा स्‍टेडियम में पीए मोदी के सामने होंगे। इस बारे में सूचना जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए विद्यालयों को भेजी गई है। सभी स्‍कूलों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया जाएगा, जिससे अन्‍य छात्र भी इसको देख सकें।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *