बलिया: विषाक्त खिचड़ी खाने से पिता-पुत्र की मौत, तीन बेटियां गंभीर

बलिया
उत्‍तर प्रदेश के बलिया जिले के भोजापुर गांव में विषाक्त खिचड़ी खाने से पिता और बेटे की मौत हो गई जबकि परिवार की 3 बेटियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा कि जिले के भोजापुर गांव के 75 वर्षीय केदार पाण्डेय के घर सुबह खिचड़ी पर्व मनाया गया। परंपरागत ढंग से सुबह चूड़ा दही खाया गया, शाम को खिचड़ी बनी थी। खिचड़ी खाने से लोग बीमार पड़ गए।

बुधवार की शाम को सबसे पहले परिवार के मुखिया केदार पाण्डेय खिचड़ी खाए और घर से थोड़ी दूरी पर अपने डेरे पर सोने चले गए। केदार के बाद उनके 45 वर्षीय पुत्र सुनील पाण्डेय भी खिचड़ी खाए, फिर उनकी बेटियों निधि (18 वर्ष), निक्की (15 वर्ष) और 12 साल की नीति ने भी खाना शुरू किया। बेटियां अभी खिचड़ी खा ही रही थीं कि तभी डेरे पर से सूचना आई कि केदार पाण्डेय की तबीयत खराब है।

मौत की खबर से गांव में कोहराम
पिता की हालत देखकर बेटे ने तुरंत गाड़ी मंगाई और उन्‍हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए। सीएचसी के चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। बलिया ले जाते समय दूबेछपरा के आसपास से सुनील की भी हालत बिगड़ने लगी। बताया गया कि दुबहड़ के आसपास केदार पांडे की मौत हो गई जबकि सदर हॉस्पिटल पर पहुंचते-पहुंचते सुनील की भी मौत हो गयी।

इसी बीच गांव में सुनील पाण्डेय की तीनों बेटियों की हालत खराब देख पड़ोसी उन्हें सीधे सदर अस्पताल ले गए और वहां से पिता पुत्र का शव गांव ले आए। दो लोगों की मौत और तीन की हालत खराब होने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। सिर्फ सुनील पांडे की पत्नी बेबी देवी जो अफरातफरी में खिचड़ी नहीं खाई थीं, वही गांव में अब मौजूद हैं। मौके पर जुटी भीड़ में यह चर्चा थी कि खिचड़ी में छिपकली गिर गई होगी, इसके चलते यह हादसा हुआ है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *