लेकिन इससे ज्यादा बेसब्री तो तब देखी गई जब कुछ दिन पहले ही सलमान ने अगले साल की ईदी अडवांस में ही अपने फैन्स को दे दी। बॉलिवुड के भाईजान सलमान ने 10 जनवरी को अपनी एक और फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की घोषणा की, जो 2021 में ईद पर रिलीज होगी। घोषणा होने के साथ ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
हर कोई यह जानने को उतावला हो गया कि आखिर फिल्म की कहानी क्या होगी, हिरोइन कौन होगी, शूटिंग कब शुरू होगी और इसका ट्रेलर कब आएगा। तो जनाब, परेशान न हों क्योंकि यहां हम आपको सलमान की इस महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं:
यह होगी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की कहानी
फिल्म के टाइटल से लोग फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह ईद या फिर दिवाली के त्योहार के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी, जिसमें लव एंगल भी होगा। अब असल में ऐसा है या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। पर कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं, जिनमें फिल्म के प्लॉट के खुलासे का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की कहानी देश की मौजूदा राजनीति और उससे उपजे हालातों के इर्द-गिर्द है। यह फिल्म देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के मुद्दे को भी उठाएगी।
सलमान के परिवार से प्रेरित है फिल्म की कहानी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों का यह भी कहना है कि सलमान की इस फिल्म की कहानी कुछ-कुछ उनके खुद के परिवार से मिलती-जुलती है। कहानी एक ऐस परिवार की जिंदगी के उतार-चढ़ावों को दिखाएगी, जो ईद और दिवाली दोनों त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाता है। एक तरह से यह भाई-चारे और सद्भावना के प्रति सलमान का ट्रिब्यूट होगा।
सलमान के ऑपोजिट दिखेंगी ये हिरोइनें
‘कभी ईद कभी दिवाली’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही हर तरफ कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं कि आखिर इस फिल्म में सलमान की हिरोइन कौन बनेगी। नाम अभी तय नहीं है और अगर होगा भी, तो इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस फिल्म में सलमान के ऑपोजिट कृति सैनन नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा है तो फिर यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म में कृति सलमान के साथ काम करती दिखाई देंगी। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए जैकलीन फर्नाडिस को साइन कर लिया गया है। अब सलमान के ऑपोजिट कृति या जैकलीन में से ही किसी एक को साइन किया जाएगा या फिर किसी अन्य ऐक्ट्रेस को, यह जानने के लिए तो थोड़ा इंतजार करना ही पड़ेगा।
क्या इस फिल्म के पीछे सलमान की कोई स्ट्रैटिजी?
यह शायद पहली बार है जब सलमान ने करीब डेढ़ साल पहले ही अपनी ईद रिलीज की घोषणा कर दी और वह भी ऐसे मुद्दे पर जो देश के मौजूदा हालातों को बयां करता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत सलमान ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की है। ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को सलमान साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है।
सलमान की इस फिल्म पर आए खूब फनी रिऐक्शन
सलमान ने जैसे ही अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की, वैसे ही सोशल मीडिया पर फनी रिऐक्शन्स और मीम्स की बाढ़ सी आ गई। फैन्स ने उनके मशहूर डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए फिल्म के टाइटल से लेकर सलमान ने फिल्म अनाउंस करने के अंदाज पर चुटकी ली।
‘राधे’ में भी दिखाएंगे अपना जलवा
‘कभी ईद कभी दिवाली’ से पहले सलमान प्रभुदेवा की अगली फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में अपने जलवे दिखाएंगे, जो कि इस साल मई में रिलीज होगी। यह प्रभुदेवा की ही 2009 में आई फिल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है, जिसमें सलमान एक बार फिर राधे के किरदार में हैं। राधे का किरदार वह ‘तेरे नाम’ में भी निभा चुके हैं, जो एक ब्लॉकबस्टर रही थी। अब देखना यह है कि इस बार ‘राधे’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ क्या कमाल दिखाती हैं।
Source: Entertainment