प्रियंका और निक ने साल 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके अगले ही साल उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला लेते हुए शादी के बंधन में बंधने में फैसला ले लिया। एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस को उनके सॉन्ग ‘क्लोज’ के विडियो को देखने के बाद डेट करने का फैसला किया था।
इस गाने के विडियो में निक को केवल अंडर गारमेंट्स में देखा जा सकता है। इस सॉन्ग में प्रियंका को निक जोनस इतने हॉट लगे कि उन्होंने निक को अपना जीवनसाथी बनाने को फैसला कर लिया। प्रियंका ने यह भी बताया कि यह उनका फेवरिट विडियो है। देखें, इस सॉन्ग का विडियो:
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका पिछली बार शोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ दिखाई दी थीं जबकि निक जोनस ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ में ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक कैरेन गिलन और केविन हार्ट के साथ दिखाई दिए थे।
Source: Entertainment