'लव आज कल' के फर्स्ट लुक में लेटे नहीं, बल्कि कहीं उड़ रहे हैं कार्तिक और सारा

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की उस फिल्म की पहली झलक अब सामने आ चुकी है, जिसका इंतज़ार फैन्स को काफी समय से था। इम्तियाज अली की इस फिल्म का नाम फाइनली ‘लव आज कल’ रखा गया है, जिसका पहला पोस्टर बेहद दिलकश नजर आ रहा है। फर्स्ट लुक के साथ-साथ अब ट्रेलर लॉन्च का भी इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। इससे पहले केवल दो फिल्मों में काम कर चुकीं सारा के फैन्स की सोशल मीडिया पर लंबी लिस्ट है।

पिछलों दिनों खबर आई थी मेकर्स अपनी इस फिल्म का नाम जल्द अनाउंस करेंगे, क्योंकि इसका नाम अस्थाई तौर पर ‘आज कल’ रखा गया था। अब इस पोस्टर से साफ हो गया है कि इस फिल्म का नाम भी ‘लव आज कल’ ही रखा गया है। हालांकि, इस नाम के पहले #2020 और इसके बाद 1990 का इस्तेमाल किया गया है।

कार्तिक और सारा ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है। कार्तिक ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘वहां हैं नहीं जहां लेटे हैं …….
कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zoe
#LoveAajKal
Trailer out tomorrow !! @saraalikhan95 @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda
@ipritamofficial
@_arushisharma ‘

साफ है कि फिल्म में जहां कार्तिक के किरदार का नाम वीर होगा, वहीं सारा जो के किरदार में नजर आएंगी। इस पोस्ट में बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने जा रहा है।

पॉप्युलर है सारा और कार्तिक की जोड़ी
इस फिल्म को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल बताया जा रहा है। फिल्म में सारा और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वैसे तो उनकी जोड़ी स्क्रीन पर छाने से पहले ही पॉप्युलर हो चुकी है।

सारा ने जताई थी कार्तिक को डेट करने की ख्वाहिश
एक चैट शो में सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और तभी से उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा होने लगी। इस चैट शो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। इसके बाद कई ऐसी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें दोनों साथ देखे गए। इतना ही नहीं सारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जहां कार्तिक बैंकॉक तक पहुंच गए थे, वहीं कार्तिक से मिलने के लिए सारा लखनऊ उनके फिल्मी सेट पर पहुंच गई थीं। इस फिल्म के सेट पर दोनों के एक-दूसरे के इश्क में भी पड़ने की खबरें आईं, हालांकि हाल ही में दोनों अलग होने की भी खबरें मीडिया में खूब रहीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कार्तिक आर्यन के पास ‘लव आज कल’ के अलावा ‘दोस्ताना 2’, ‘भल भुलैया 2’ जैसी कई फिल्में हैं, वहीं सारा के पास डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ इश्क लड़ाती दिखेंगी। आपको याद दिला दें कि सारा इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ और रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ में नजर आ चुकी हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *