जेम्स बॉन्ड के रूप में डैनियल क्रेग की यह आखिरी फिल्म होगी। ऐसे में पिछले काफी समय से चर्चा है कि उनके बाद एजेंट 007 का किरदार कौन निभाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘कैप्टन मार्वल’ में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस लशाना लिंच अगली जेम्स बॉन्ड हो सकती हैं। हालांकि जेम्स बॉन्ड सीरीज के प्रड्यूसर ने इससे इनकार किया है।
एक हालिया इंटरव्यू में जेम्स बॉन्ड सीरीज की प्रड्यूसर बारबरा ब्रोकॉली ने बताया है कि अगला जेम्स बॉन्ड कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि जेम्स बॉन्ड किसी भी रंग और कदकाठी का हो सकता है लेकिन यह कैरक्टर हमेशा पुरुष का रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला के लिए नया कैरक्टर तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि जो कैरक्टर एक पुरुष के लिए बना हो उसमें किसी महिला को लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
इस बीच बता दें कि कैरी होजी फुकुनागा के डायरेक्शन में बनी ‘नो टाइम टू डाय’ में पहली बार डैनियल क्रेग के साथ बॉन्ड गर्ल के तौर पर क्यूबन ब्यूटी दिखाई देंगी। यह फिल्म 8 अप्रैल 2020 थिअटर्स में रिलीज होगी।
Source: Entertainment