रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने खुद बताया है कि मुंबई में उन्हें लंबे समय तक स्ट्रगल करना पड़ा है, ताकि पर्दे पर अपनी एक पहचान बना सकें। इतना ही नहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि बॉलिवुड से उन्हें क्विट कर लेना चाहिए। हालांकि, उन्होंने खुद के लिए बेहतर फ्यूचर का वादा बरकरार रखा। उनके पैरंट्स भी उनके करियर को लेकर काफी परेशान रहने लगे थे। उन्हें लगने लगा था कि बिना किसी बैकअप के वह बेरोजगार न रह जाएं।
हालांकि, आज सिद्धार्थ की फिल्मों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को अब काफी पीछे छोड़ दिया है।
(सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें)
बता दें कि सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र से अपने खर्च और पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग में कदम रखा था। उन्होंने कई फोटोशूट और फैशन शो में हिस्सा लिया और 4 साल के बाद इससे क्विट करने का फैसला ले लिया, क्योंकि अपने इस काम से उन्हें संतुष्टि नहीं थी। वह केवल ऐक्टिंग में ही आने का सपना नहीं देख रहे थे, बल्कि करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर की फील्ड में भी हाथ आजमा लिया। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने रजत टोकस के साथ टीवी सीरियल ‘पृथ्वीराज चौहान’ तक में काम किया, लेकिन उन्हें यहां पहचान नहीं मिल पाई।
सिद्धार्थ को साल 2012 में The Times of India के मोस्ट डिज़ायरेबल मैन की लिस्ट में 12वां स्थान मिला और उसी साल उन्हें UK पोल में मोस्ट गुड लुकिंग डेब्यूटेंट के लिए वोट मिला।
साल 2010 में ‘माय नेम इज खान’ में निर्देशन में हाथ आजमाने वाले सिद्धार्थ ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के बाद ‘हंसी तो फसी’, ‘एक विलन’, ‘ब्रदर्स’, ‘कपूर ऐंड सन्स’, ‘बार बार देखो’, ‘अ जेंटलमैन’, ‘इत्तेफाक’, ‘अय्यारी’, ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘मरजावां’ में नजर आ चुके हैं।
इन दिनों सिद्धार्थ कियारा आडवाणी को डेट करने को लेकर भी खबरों में छाए हुए हैं। दोनों की नजदीकियों को लेकर चर्चा पिछले कुछ समय से है। हाल ही में दोनों साथ में एयरपोर्ट पर नजर आए और दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने अफ्रीका हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि दोनों ने कोई भी तस्वीर साथ में पोस्ट नहीं की लेकिन मजेदार बात है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट में काफी चीजें कॉमन हैं। हालांकि, अपने इस रिश्ते पर सिद्धार्थ ने अब तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
Source: Entertainment