राउत का बड़ा दावा, डॉन से मिलती थीं इंदिरा

मुंबई
कांग्रेस और शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच शिवसेना नेता ने एक ऐसा दावा किया है जिससे दोनों पार्टियों में तकरार बढ़ सकती है। संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाया करती थीं। इस बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है।

राउत ने पुणे में एक पुरस्कार समारोह के दौरान एक मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि कभी अंडरवर्ल्ड के लोग तय करते थे कि पुलिस कमिश्नर कौन बनेगा और मंत्रालय में कौन बैठेगा। राउत ने इस दौरान कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुंबई का इलाका) में करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने यह भी दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था।

शिवसेना ने पिछले साल महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाई है। 1960 के दशक से 1980 के दशक तक मुंबई में शराब की तस्करी, जुआ और जबरन वसूली रैकेट चलाने वाले डॉन करीम लाला की 2002 में मौत हो गई थी।

पढ़ें:

दाऊद को भी लगा चुका हूं फटकार: राउत
शिवसेना नेता राउत ने कहा, ‘वे अंडरवर्ल्ड के दिन थे। बाद में हर कोई (डॉन) देश छोड़कर भाग गया। अब ऐसा कुछ नहीं है।’ शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि वह माफिया डॉन से मिले हैं, उससे बात की है और उसे फटकार भी लगा चुके हैं।

कौन था डॉन करीम लाला
अंडरवर्ल्ड की दुनिया को जानने वाले बताते हैं कि भले ही हाजी मस्तान को मुंबई में अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन माना जाता है लेकिन मुंबई का पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था। करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर खान था। वह अफगानिस्तान में पैदा हुआ था और पश्तून समुदाय से ताल्लुक रखता था। करीब 21 साल की आयु में वह भारत आया था।

पढ़ें:

1930 में पेशावर के रास्ते मुंबई पहुंचकर उसने कारोबार में हाथ आजमाया। इसी दौरान वह मुंबई डॉक से हीरे-जवाहरात की तस्करी करने लगा। तस्करी के काले कारोबार में धीरे-धीरे उसने अपनी पकड़ बना ली। मुंबई में उसने सोने, चांदी और हथियारों की स्मगलिंग का एक ऑर्गनाइज़्ड धंधा शुरू किया। कुछ समय बाद वह सट्टेबाजी और ड्रग्स रैकेट के क्षेत्र में भी उतर आया। मुंबई में लाला की बादशाहत 1970 तक रही। अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म में प्राण ने जो किरदार निभाया था, वह करीम लाला से ही प्रेरित था। 90 वर्षीय लाला की मौत मुंबई में 2002 में हुई थी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *