टिकटॉक के साथ आईआईएम इंदौर का करार, वीडियो से पढ़ाया जायेगा प्रबंधन का पाठ

इंदौर, 16 जनवरी (भाषा) इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-इंदौर) ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक से बृहस्पतिवार को हाथ मिलाया। इस गठजोड़ के तहत छोटे-छोटे वीडियो बनाकर विद्यार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को प्रबंधन का ककहरा सिखाया जायेगा। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया, “ हमने टिकटॉक के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। हम टिकटॉक के साथ मिलकर संचार, संवाद, रणनीति, मार्केटिंग आदि प्रबंधन संबंधी विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो मॉड्यूल तैयार करेंगे।” उन्होंने बताया कि इन वीडियो मॉड्यूलों को आईआईएम इंदौर अपने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में लागू करेगा। चूंकि संस्थान प्रबंधन पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को प्रशिक्षित भी करता है। लिहाजा इन वर्गों की विशेष जरूरतों के मुताबिक भी वीडियो मॉड्यूल तैयार किये जायेंगे। राय ने कहा, “हमें उम्मीद है कि नये जमाने के प्लेटफॉर्म टिकटॉक के साथ हमारे गठजोड़ से युवाओं के कौशल विकास में मदद मिलेगी जिससे आगे चलकर देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।”

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *