शनिवार को बंद किया जाएगा चौराहा, गुरुवार को एलिवेटड रोड पर भी वाहनों की गति रही धीमी
एनबीटी न्यूज, नोएडा
सेक्टर-71 चौराहे पर होशियारपुर से पर्थला चौक की तरफ जाने वाले रास्ते को गुरुवार को ट्रैफिक का दबाव होने के कारण बंद नहीं किया गया। निर्माणाधीन अंडरपास के चलते सीवर लाइन को शिफ्ट करने के लिए पर्थला की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद किया जाना है। 12 दिन पहले ही सेक्टर-71 से सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले रास्ते को सीवर लाइन शिफ्ट करने के कारण बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सेक्टर-71 से लेकर सेक्टर-51 तक गुरुवार को पूरे दिन वाहन जाम में फंसे रहे। अथॉरिटी के अधिकारियों ने वाहनों के दबाव को देखने के बाद शनिवार को डायवर्जन करने का फैसला लिया है।
बता दें कि सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास का काम चल रहा है। अंडरपास के आड़े आ रही सीवर लाइन को भी शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें होशियारपुर से पार्थला चौक जाने वाले रास्ते को भी गुरुवार को बंद करना था, जिसे ट्रैफिक के दबाव के चलते शनिवार तक रोक दिया गया है। ऐसे में गुरुवार को सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले वाहनों को सेक्टर-75 के सामने से यू-टर्न लेकर मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल होते हुए सेक्टर-51 से निकाला गया। इसके चलते यहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। अथॉरिटी के वर्क सर्किल-5 के प्रॉजेक्ट इंजीनियर मुकेश वैश्य ने बताया कि कट को शनिवार को बंद करके डायवर्जन किया जाएगा।
एलिवेटड रोड पर भी लगा जाम
सेक्टर-61 के सामने एलिवेटेड रोड से उतरते ही गलत तरीके से बनाए गए कट के कारण गुरुवार को यहां भी पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही। बारिश के बाद दिक्कत और बढ़ गई। सेक्टर-61 अंडरपास से पहले ही एलिवेटेड रोड से उतरकर सेक्टर-61 की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गलत तरीके से कट बनाया गया है। इससे चलते वहां मुड़ने वाले वाहनों के कारण पीछे से आने वाले वाहनों की गति धीमी हो जाती है। इससे वहां अक्सर पीक आवर्स में जाम की समस्या होती है।
Source: International