भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने बिना हेल्मेट टूवीलर चलाने वालों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। बिना हेल्मेट टूवीलर चलाने वालों से ऐसा करने के कारणों पर एक संक्षिप्त निबंध लिखने को कह रही है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने बिना हेल्मेट टूवीलर चलाने वालों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। बिना हेल्मेट टूवीलर चलाने वालों से ऐसा करने के कारणों पर एक संक्षिप्त निबंध लिखने को कह रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले छह दिनों में पुलिस ने 150 वाहन चालकों को बिना हेल्मेट के पकड़ा है। इसके बाद उनसे कहा गया है कि वे 100 शब्दों में लिखकर बताएं कि उन्होंने बिन हेल्मेट के टूवीलर क्यों चलाया, जबकि ट्रैफिक नियमों के तहत ऐसा करना आवश्यक है।
आंखों के चेकअप का लगाया कैंप
ट्रैफिक पुलिस ने के तहत यह अभियान चलाया है। इस शुक्रवार को यह सप्ताह समाप्त हो जाएगा। अडिशनल एसपी प्रदीप चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी यह अनूठा प्रयोग जारी रहेगा। इस सप्ताह में लोगों को इससे जुड़ा प्रचार साहित्य भी बांटा गया वहीं ऑटो चलाने वालों की आंखों के चेकअप के लिए कैंप भी लगाया गया।
Source: Madhyapradesh