विकास पाठक, वाराणसी
देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी नगरी से भुवनेश्वर और गुवाहाटी का सफर आसान होने वाला है। दोनों शहरों के लिए सीधी विमान सेवा अगले यानी फरवरी महीने में शुरू होगी। भुवनेश्वर और गुवाहाटी से काफी संख्या में दर्शनार्थियों, पर्यटकों और छात्रों के साथ कारोबारियों का वाराणसी आवागमन होता है। वर्तमान समय में सीधी विमान सेवा न होने से लोगों को कनेक्टिंग विमान, ट्रेन या फिर यातायात के अन्य साधनों का प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में जेब तो ढीली होती ही है, काफी समय भी खर्च हो जाता है।
देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी नगरी से भुवनेश्वर और गुवाहाटी का सफर आसान होने वाला है। दोनों शहरों के लिए सीधी विमान सेवा अगले यानी फरवरी महीने में शुरू होगी। भुवनेश्वर और गुवाहाटी से काफी संख्या में दर्शनार्थियों, पर्यटकों और छात्रों के साथ कारोबारियों का वाराणसी आवागमन होता है। वर्तमान समय में सीधी विमान सेवा न होने से लोगों को कनेक्टिंग विमान, ट्रेन या फिर यातायात के अन्य साधनों का प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में जेब तो ढीली होती ही है, काफी समय भी खर्च हो जाता है।
विमानन कंपनी एयरलाइंस 29 फरवरी से भुवनेश्वर और गुवाहाटी के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करेगी। के ढाई घंटे के सफर का अनुमानित किराया तीन हजार है। वहीं, वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच का सफर दो घंटे का और अनुमानित किराया करीब 3400 होगा। वाराणसी से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा शाम के समय और गुवाहाटी के लिए मध्य रात्रि में उपलब्ध होगी। कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 फरवरी से वाराणसी से कोलकाता के बीच एक और विमान संचालित किया जाएगा। कोलकाता का सफर डेढ़ घंटे का होगा और अनुमानित किराया तीन हजार है। बता दें कि वाराणसी-कोलकाता हवाई मार्ग पर इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया के एक-एक विमान संचालित हो रहे हैं।
Source: International