प्रतापगढ़: शौच के लिए गए युवक की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित युवक की गला रेतकर कर दी गई। जिले के कौंहडौर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गेंहू के खेत में युवक का रक्तरंजित शव मिला। युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शाहपुर गांव में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

गौरतलब है कि एक बार फिर से जिले में का ग्राफ बढ़ने लगा है। अभी गुरुवार को ही मान्धाता इलाके में एक अज्ञात युवक की हत्या करके उसका शव फेंक दिया गया था, जिसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई। शुक्रवार को एक युवक का शव खेत में मिलने की जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। खेत में फेंके गए शव की शिनाख्त सुरेश सरोज के रूप में हुई।

धड़ से अलग कर दिया गया सिर
शाहपुर गांव का सुरेश सरोज मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की देर रात वह शौच के लिए घर से निकला था। गांव के बाहर गेंहू के खेत में उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई। जिस जगह पर शव पड़ा था, वहां की स्थितियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारे एक से ज्यादा थे और किसी धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। गेंहू के खेत की हरियाली के बीच मिट्टी खून से लाल हो चुकी थी।

की खबर पर परिजन दहाड़े मारते हुए मौके पर पहुंच गए। सुरेश की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पाकर इन्स्पेक्टर कोहंडौर भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हत्या की इस घटना की अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *