पाकिस्तान के हफीज T20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

लाहौरपाकिस्तान के ऑलराउंडर ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस 38 साल के खिलाड़ी को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 24 जनवरी से लाहौर में शुरू हो रही पाकिस्तान की टी20 सीरीज की टीम में चुना गया है।

हफीज पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में बतौर शीर्ष क्रम बल्लेबाज अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपना पदार्पण किया था।

पढ़ें,
हफीज ने मीडिया से कहा, ‘पाकिस्तान के लिए खेलना सम्मान की तरह रहा है। मैं ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं और फिर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम से संन्यास लेना चाता हूं।’

55 टेस्ट खेलने के बाद हफीज ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी काफी सफल रहे जिसमें उन्होंने 218 वनडे में 6,614 रन जुटाए और 139 विकेट चटकाए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *