नई दिल्लीआंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया। भरत ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 4143 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में सौ से ऊपर है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में दूसरे वनडे के लिये को टीम में चुना है ।’ उन्होंने कहा, ‘संजू सैमसन और ईशान किशन न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का हिस्सा हैं । चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है।’
पंत को रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। पंत को मुंबई में पहले वनडे में हेलमेट पर गेंद लगने से चोट लगी थी। भारत को मुंबई में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार मिली थी।
Source: Sports