'लव आज कल' की इस लड़की को देख 'स्‍कूल का पहला प्‍यार' याद आ जाएगा!

और की फिल्‍म ‘लव आज कल’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर चर्चा में है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं। फिल्‍म में कार्तिक और सारा काफी बोल्‍ड किरदार में हैं, जो नए जमाने के प्‍यार और रिश्‍तों की बानगी पेश कर रहे हैं। लेकिन इस तमाम चमक-दमक के बीच आपकी नजर एक सीधी-सादी लड़की पर भी पड़ी होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं आरुषी शर्मा की। आरुषी फिल्‍म में कार्तिक की ‘लेडी लव’ बनी हैं।

करीब 3 मिनट के ट्रेलर में आरुषी ऐसी ताजगी का एहसास करवाती हैं, जो सिनेमाई फैंस को सुकून देने वाला है। फिल्‍म दो दौर की प्रेम कहानी 1990 और 2020 पर आधारित है। इसमें एक बीते हुए कल का प्‍यार है और दूसरा आज का। आरुषी फिल्‍म में उसी बीते हुए कल वाली प्रेमिका है। वह फिल्‍म में स्‍कूल स्‍टूडेंट के रूप में भी नजर आ रही हैं। मामला बचपन वाले प्‍यार का है।

लीना है फिल्‍म में किरदार का नाम
फिल्‍म में आरुषी के किरदार का नाम ‘लीना’ है। वह फिल्‍म में 90 के दशक की प्रेम कहानी का सबसे प्रमुख हिस्‍सा हैं। कार्तिक के किरदार का नाम ‘वीर’ है, जबकि सारा ‘जोया’ का रोल प्‍ले कर रही हैं।

वही 11 साल पहले जैसी कहानी!
आरुषी नई हैं, लेकिन फिल्‍म की कहानी 11 साल पहले आई ‘लव आज कल’ के जैसी ही लग रही है। 2009 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में सारा के पप्‍पा सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे।

ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर खत्‍म हुई तलाश
खैर, आरुषी की बात करते हैं। हमने उन्‍हें इंटरनेट की दुनिया में खूब तलाशा। हमारी तलाश ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर आकर ठहर गई।

अभी आरुषी से वाकिफ नहीं हैं ज्‍यादा लोग
आरुषी ट्विटर पर तो बहुत ज्‍यादा पॉपुलर नहीं हैं। लेकिन इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें खबर लिखे जाने तक 2,515 यूजर्स फॉलो करते हैं। ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग 106 यूजर्स तक है। चिंता की कोई बात नहीं हैं। उम्‍मीद है कि फिल्‍म रिलीज होते-होते दोनों ही प्‍लेटफॉर्म पर आरुषी आगे जरूर बढेंगी।

18 नवंबर को आता है बेबी का हैप्‍पी बर्थडे
ट्विटर बायो के मुताबिक, आरुषी का जन्‍म 18 नवंबर को हुआ है। उन्‍हें अपने बारे में ज्‍यादा जानकारी शेयर नहीं की है। फरवरी, 2015 में वह इंस्‍टाग्राम पर आई हैं और उन्‍होंने खबर लिखे जाने तक कुल 48 पोस्‍ट्स किए हैं।

फिल्‍म प्रमोशन की स्‍ट्रैटजी है कारण
आरुषी को फिलहाल ज्‍यादा लाइमलाइट नहीं दी जा रही है। बताया जाता है कि यह फिल्‍म प्रमोशन की स्‍ट्रैटजी है।

प्रकृति और चाय से है आरुषी को प्‍यार
इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरों को ध्‍यान में रखते हुए दो बातें स्‍पष्‍ट होती हैं। पहली कि आरुषी को प्रकृति और चाय इन दो से प्‍यार है। बाकी हम यही उम्‍मीद करते हैं कि वह जल्‍द ही इंडस्‍ट्री में अपना एक मुकाम बनाएंगी और बतौर फैन हमें उनके बारे में और भी बहुत सी बातें जानने को मिलेंगी।

नहीं देखा है, तो देख लीजिए ‘लव आज कल’ का ट्रेलर

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *