कश्मीर: गर्भवती के लिए 'देवदूत' बने BSF जवान

बारमुला
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच सेना के जवान एक बार फिर यहां के लोगों के लिए ‘देवदूत’ की तरह सामने आए हैं। अपनी जान मुश्किल में डालकर संकट से घिरे लोगों को निकालना हो या फिर उनके लिए खुद घंटों जुटकर रास्ता खोलना। उनकी मुश्किलों को अपना बनाकर लोगों को राहत देते ये जवान एक बार फिर दिल जीत रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बारामुला में देखने को मिला, जहां बीएसएफ के जवानों के कारण एक गर्भवती महिला की जिंदगी बचाई जा सकी।

भारी बर्फबारी के बीच तेज दर्द शुरू होने पर गर्भवती महिला के परिजन पहले तो डर गए। पर, बीएसएफ के जवानों ने उन्हें तसल्ली दी और फिर अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।

नजदीकी अस्पताल ले गए जवान
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह भारी बर्फबारी के बीच बीएसएफ के जवान महिला को अपनी ट्रक में लादकर नजदीक के अस्पताल में ले जाने की कोशिश में जुटे हैं। खाट पर लेटी गर्भवती महिला को कंधों से उठाकर ट्रक में रखते हैं और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर जल्दी से अस्पताल की तरफ भागते हैं।

जवानों की हो रही खूब तारीफ
इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर जवानों की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना और स्थानीय आपदा राहत टीमों के संयुक्त अभियान की बदौलत केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों की जान बचा ली गई। इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

हिमस्खलन में चार जवान दब गए थे
उधर, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में गुरुवार को हुए एक हिमस्खलन में सेना के चार जवान बर्फ के नीचे दब गए। हिमस्खलन की इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया। इसके अलावा तीन अन्य जवानों को गंभीर हालत में सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *