मिर्ची गैंग ने की गौरव चंदेल की हत्या? जांच

नोएडा ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी के केस में मिर्ची गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस ने करीब एक दर्जन गिरोहों की पड़ताल के बाद तीन को शॉर्ट लिस्ट किया था। हालांकि गाजियाबाद के कविनगर में मंगलवार रात टियागो कार लूटने के तत्काल बाद मसूरी के आकाश नगर में गौरव की किआ सेल्टॉस कार पार्क करने के बाद जांच टीमें मिर्ची गैंग के सरगना प्रवीण उर्फ आशु जाट को प्राइम सस्पेक्ट मान रही हैं।

आशु आकाश नगर से करीब 7 किमी दूर मसूरी का रहने वाला है। के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। गौरव चंदेल की हत्या के बाद उनकी सेल्टॉस कार को बदमाशों ने गाजियाबाद के आकाश नगर में छोड़ा था। यही नहीं वे उनकी सेल्टॉस कार को छोड़ने के लिए भी लूटी हुई टियागो कार से आए थे।


इस कार को बदमाशों ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके से मंगलवार रात को ही लूटा था। यहां से कार लूटने के बाद करीब साढ़े छह किलोमीटर दूर बदमाश आकाश नगर पहुंचे और सेल्टॉस गाड़ी को रात करीब 10:30 बजे खड़ा करके लूटी हुई टियागो कार से वापस चले गए। इससे जांच टीमें इस नतीजे पर पहुंची हैं कि सेल्टॉस गाड़ी कहीं आसपास ही खड़ी थी, जहां से लूटी हुई कार से बदमाश इतनी जल्दी वहां पहुंच गए।

आकाश नगर में सेल्टॉस कार को छोड़ने के कुछ देर बाद गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी। बावजूद इसके वहां की पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर पर मौजूद पुलिसकर्मी गाड़ी के बारे में पड़ताल करने की बजाय टायर की हवा निकालकर चले गए थे। सुबह गाड़ी पर गौर सिटी का स्टिकर लगा देख लोगों ने शोर मचाया तो गाजियाबाद पुलिस नींद से जागी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस को जिस जगह सेल्टॉस गाड़ी खड़ी मिली है, वहां से कुछ दूरी पर सीसीटीवी लगा है। हालांकि जहां सेल्टॉस खड़ी की गई, वहां अंधेरा होने की वजह से यह पता नहीं चल पाया कि सेल्टॉस में कितने लोग सवार थे। ये लोग टियागो कार से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बाइक भी दिखी है, हालांकि इसका कनेक्शन अब तक इस केस से नहीं जुड़ पाया है। फरेंसिक टीम ने सेल्टॉस से फिंगरप्रिंट उठाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

दो मर्डर कर चुका है प्रवीण
मिर्ची गैंग के सरगना प्रवीण ने गौर सिटी इलाके से ही पिछले साल सितंबर में लूटी स्विफ्ट डिजायर कार से हापुड़ जाकर बीजेपी के 2 नेताओं की हत्या की थी। इस केस में उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा उसके खिलाफ हत्या और लूट के 45 से अधिक केस दर्ज हैं। वह जनवरी 2019 में जेल से छूटा था।

बिसरख के हैं कुछ बदमाश
प्रवीण के गैंग के कई बदमाश बिसरख इलाके के रहने वाले हैं। आशु ने पिछले साल सेक्टर-63 में एक शोरूम में डकैती भी डाली थी, जिसे पुलिस ने छिपाए रखा था। इसके अलावा वह गाजियाबाद में पेट्रोल पंप पर लूट में भी शामिल रहा है। यह गिरोह गाड़ियां लूटने के बाद उन गाड़ियों से लूटपाट की दूसरी वारदात अंजाम देता है। इसके बाद पुरानी गाड़ी को छोड़ देता है।

100 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच
मसूरी के आकाश नगर में मंगलवार देर रात गौरव चंदेल की कार जहां मिली थी, वहां गुरुवार को भी नोएडा पुलिस की टीम पहुंची। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने वहां कई लोगों से पूछताछ की। टीम कार के गाजियाबाद आने के रास्ते के बारे में पता कर रही है। इस दौरान सभी संभावित रास्तों के पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि गौरव की हत्या से जुड़े लोगों के बारे में पता किया जा सके। पुलिस उस कार के बारे में भी पता कर रही है जो सीसीटीवी फुटेज में गौरव की कार के पीछे दिखी है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *