जब सवाल प्यार के दिन यानी का सामने आया तो एक बार फिर से कार्तिक की जुबान बंद पड़ गई, लेकिन सारा ने माइक लेकर इस सवाल का जवाब दिया और कार्तिक से भी हामी भरवाई कि वैलंटाइंस डे पर वह उनके साथ रहेंगे।
सवाल था वैलंटाइंस डे पर क्या करने वाले हैं, किसके साथ होंगे आप इस खास दिन में? सवाल सुनकर सारा ने माइक अपनी ओर लेते हुए, तपाक से कहा, ‘यह सवाल तो हम पूछ रहे हैं आप सभी से, सभी दर्शकों से, वैलंटाइंस डे पर आप क्या करने वाले हैं? उसका जवाब है आपको हमारी फिल्म देखनी है उस दिन। लव आज कल देखना है वैलंटाइंस डे के दिन और क्या करना है।’
एक बार फिर कार्तिक से पूछा गया कि कार्तिक आप क्या करने वाले हैं, किसके साथ वैलंटाइंस डे मनाने वाले हैं? जवाब में हकलाते हुए कार्तिक कहते हैं, ‘मैं…. मैं, कार्तिक को बीच में रोकते हुए सारा कहती हैं, ‘आप इनसे क्या पूछ रहे हैं, अपनी फिल्म देखने जाएंगे हम दोनों और क्या, आप इनसे क्या पूछ रहे हैं।’
सारा कार्तिक की ओर सवालिया नजरों से देखते हुए ऊंची आवाज में पूछती हैं, ‘क्यों तुम नहीं आओगे।’
कार्तिक कहते हैं, ‘तुम्हारे साथ में, हम दोनों डेट पर जाएंगे। हां – हां आऊंगा।’
सारा कार्तिक का थका और उलझा सा रिएक्शन देख कहती हैं, ‘अरे हमारी फिल्म है, क्या किसी और के साथ जाने का इरादा है क्या। हद है यार, हद है।’
इस तरह सारा को परेशान देख कार्तिक कहते हैं, ‘नहीं-नहीं हम दोनों मूवी देखने जाएंगे, उस (वैलंटाइंस) रात।’ कार्तिक की सहमति वाले इस जवाब से सारा खुश होकर झूमने लगती हैं तो कार्तिक फिर कहते हैं, ‘अब आपको सही रिएक्शन मिल गया होगा।’
कार्तिक कहते हैं, ‘हम उस रात लव आज कल देखेंगे। वह हमारी डेट है, लेकिन रात वाली डेट है। 14 फरवरी या 13 फरवरी, दोनों रात को हम सेम फिल्म देखेंगे।
कार्तिक और सारा की फिल्म ‘लव आज कल’ अगले महीने 14 फरवरी यानी Valentine’s Day के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा और एक नई-नवेली ऐक्ट्रेस आरुषी शर्मा भी है। इस फिल्म को इम्तियाज अली और दिनेश विजन की मैड-डॉक फिल्म्स ने प्रड्यूज किया है। फिल्म के नाम के हिसाब से ही फिल्म की कहानी में 90 के दशक का प्यार और आज के समय के प्यार को दिखाया गया है।
Source: Entertainment