MP की अपनी ही सरकार के खिलाफ विधायक

भोपाल
मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ के विधायक ने अपनी ही पार्टी पर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वह कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ शनिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में धरना देंगे। ग्वालियर (पूर्व) से विधायक मुन्नालाल गोयल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

इस बारे में विधायक मुन्नालाल ने कहा, ‘मैं शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दूंगा। मैंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने और मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी करने के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। मैंने राज्य सरकार और अधिकारियों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया।’

‘बार-बार लिखी चिट्ठी लेकिन नहीं होती कार्रवाई’
कांग्रेस द्वारा किए गए वादे गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने गरीबों को जमीन का पट्टा देने का वादा किया था। इसके विपरीत प्रशासन ने इस कड़ाके की ठंड के मौसम में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के करीब 400 परिवारों को बेघर कर दिया है। इस सरकार में नौकरशाही सरकार पर हावी हो गई है। मैं पिछले छह महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मंत्रियों और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं। मैंने कई समस्याओं का भी जिक्र किया लेकिन उन पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।’

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इस बारे में कहा, ‘गोयल निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और प्रशासन और मंत्रियों को गोयल के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जल्द ही इन मुद्दों को सुलझा लेंगे।’ इसी बीच, मध्यप्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई विधायक राज्य सरकार के कामकाज को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई अन्य लोग गुप्त रूप से इस सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुल मिलाकर राज्य में कांग्रेस सरकार लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रही है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *