नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश के खिलाफ षडयंत्र: योगी आदित्‍यनाथ

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में सूबे के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि सीएए का विरोध देश के खिलाफ षडयंत्र है। सभी को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है।

सीएए को लेकर भ्रम दूर करने के लिए यूपी में क्षेत्रीय स्‍तर पर होने वाली बीजेपी की रैलियों की शुरुआत वाराणसी से हुई। संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के मैदान पर काशी क्षेत्र की ओर से आयोजित रैली में जुटी भीड़ देख मुख्‍य वक्‍ता केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेता गदगद रहे।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी विभिन्‍न योजनाओं के जरिए किसानों, नौजवानों व गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। उनके कामों से घबराए विपक्षी दल सीएए के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं। वर्ष 2008 में जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था तो देश के लोग चाहते थे कि पाकिस्‍तान पर हमला हो। लेकिन तब कि कांग्रेस सरकार ने ऐसा नहीं किया। आज जब पाकिस्‍तान को भारत की ओर से जवाब दिया जा रहा है, तब मोदी सरकार के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है।

‘संविधान मौलिक दायित्व भी देता है’
सीएम योगी ने कहा कि सीएए के बारे में तथ्‍यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर लोगों को गुमराह और इसके विरोध की आड़ में अराजक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश का संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक दायित्‍व भी देता है। दायित्‍व यही है कि अगर कहीं भी देश के साथ धोखा हो रहा है तो हमें आगे आकर लोगों को जागरूक करना होगा।

कांग्रेस दंगा कराना चाहती है: बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नेहरू, इंदिरा और सोनिया गांधी ने हिन्‍दुओं की उपेक्षा की। जबकि एसपी, बीएसपी ने 15 साल तक उत्तर प्रदेश को लूटा है। वहीं योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ तो अब कांग्रेस सीएए के आड़ में यूपी को दंगे की आग में झोंकना चाहती है, जो बीजेपी कभी होने नहीं देगी। उन्‍होंने लखनऊ में सीएए व एनआरसी के विरोध को कांग्रेस एवं एसपी प्रायोजित बताया। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान की भाषा एक ही होती है। एसपी, कांग्रेस और बीएसपी ने गरीबों का हक छीनकर अपनी दस पीढ़ियों की व्‍यवस्‍था कर ली। मोदी सरकार अच्‍छा काम कर रही तो ये उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं हो रहा है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *