एटा, 18 जनवरी (भाषा) निर्भया के गुनहगारों को ‘गरुड़ पुराण’ सुनाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से अनुमति मांगी गयी है। जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए काम करने वाले प्रदीप रघुनन्दन ने गत 12 जनवरी को तिहाड़ कारागार प्रशासन को पत्र लिखकर दोषियों को गरुड़ पुराण सुनाने की अनुमति मांगी है। हालांकि अभी तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिला है। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों – विनय शर्मा (26), मुकेश कुमार (32), अक्षय कुमार (31) और पवन (25) के खिलाफ एक फरवरी के लिए फिर से मृत्यु वारंट जारी किए।
Source: International