उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अज्ञात युवती का नग्न शव बरामद हुआ है। युवती का चेहरा ऐसिड से झुलसा हुआ है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि युवती का के बाद कर शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरे पर ऐसिड डाला गया।
यह घटना बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली के नौबना गांव में खैर जंगल के पास की है। शनिवार सुबह मिले इस शव का चेहरा झुलसा हुआ मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण शव देखने के लिए इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवती का रेप के बाद मर्डर कर शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरे पर ऐसिड डाला गया।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर तथा एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि युवती का चेहरा झुलसा है लेकिन शव की शिनाख्त हो सकती है। शिनाख्त कराने के लिए कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट तथ्य सामने आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
सीओ नानपारा अरुण कुमार की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर, प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा को जांच के लिए एसआईटी में शामिल किया गया है। स्थानीय ग्राम प्रधान की तहरीर पर हत्या का केस संबंधित थाने में दर्ज कर लिया गया है।
Source: International