सोनभद्र में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की जीप गढ्ढे में गिरी, एसओ सहित पांच पुलिसकर्मी घायल

सोनभद्र
यूपी के सोनभद्र जिले में अपराध करने आए बदमाशों की सूचना मिलने उनको पीछा कर रही पुलिस की जीप शुक्रवार की देरशाम गढ्ढे में गिर गई। इस हादसे में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है।

सोनभद्र जिले के विंढमगंज थानाक्षेत्र में कुछ संदिग्ध बदमाशों के अपराध करने आने की सूचना मिलने के बाद बदमाशों का पीछा करते समय पुलिस जीप पेड़ से टकराने के बाद गढ्ढे में गिर गई। पुलिस जीप के गिरने से थाना प्रभारी विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। घायल एसओ के साथ इस हादसे में एसआई कृष्ण अवतार सिंह, सिपाही रहमान खान, चिंतामणि के साथ जीप चालक अशोक यादव भी लहूलुहान हो गई।

फुलवार के निकट अनियंत्रित होकर जीप पलट जाने से घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को अंदरूनी चोट को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने के साथ उचित इलाज का निर्देश दिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *