BCCI नैशनल सीनियर सिलेक्टर के 2 पदों के लिए आवेदन

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए। सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद और उनके साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल पूरा होने से इस समिति में दो पद खाली हैं।

सीनियर सिलेक्शन कमिटी के साथ महिलाओं के चयन पैनल को भी दोबारा से बनाया जाना है, जबकि जूनियर पुरुष समिति में दो बदलाव होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मदन लाल, गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाइक की प्रस्तावित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) इन उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगी या नहीं।

पढ़ें,

नैशनल सिलेक्टर बनने के लिए जो शर्तें रखी गई हैं उनमें किसी आवेदक का 60 वर्ष से अधिक आयु का होना जरूरी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का नाम मीडिया के एक वर्ग में आया था, जिनकी उम्र 64 साल है।

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुआई वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए संविधान में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया है जहां सीनियर सिलेक्टर के लिए आवेदन करने की योग्यता के लिए उम्मीदवार को सात टेस्ट और 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए।

आवेदक को कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होना चाहिए। जूनियर चयन समिति के लिए 25 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। सीनियर महिला टीम के लिए भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना भी योग्यता है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *